राजस्थान के पांच जिलों में बाढ के हालात शुक्रवार को निजी व सरकारी स्कूलों में अवकाश के आदेश जारी.... देखे विस्तृत खबर


पांच जिलों (बारां, प्रतापगढ़, कोटा, बूंदी और झालावाड़) में शुक्रवार को स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी गई है |



1. झालावाड़ अवकाश आदेश Click here
2. कोटा अवकाश आदेशClick here
3. बूंदी अवकाश आदेशClick here
4. चितौड़ गढ अवकाश आदेशClick here
5. जोधपुर अवकाश आदेशClick here


कोटा

           राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी जिलों में पिछले 48 घंटों से भारी बारिश ने कहर बरपाया है. इस पूरे इलाके में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं और कई गांव बाढ़ की चपेट में आकर टापू बनकर रह गए हैं. गुरुवार को बाढ़ के बीच फंसे ग्रामीणों को बचाने के लिए सेना की मदद ली गई. इस इलाके में बारिश का दौर अब भी जारी है और इसके चलते हालात और बिगड़ने की आंशका जताई जा रही है. एहतियातन  के बाद कई जिलों में देर रात से बारिश का दौर जारी है। राजधानी जयपुर में भी बुधवार सुबह से ही बारिश की झड़ी लगी हुई है। जयपुर में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। जयपुर सहित बूंदी, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद में बारिश हुई।


प्रतापगढ़ : 
                जिले के कांठल में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। बारिश से पुलियाओं से तेज बहाव से पानी बह रहा है। इस दौरान कई मार्ग बंद होने की सूचना है।

प्रतापगढ़ में गुरुवार को भारी बारिश के बाद कलेक्टर ने स्कूलों में 2 दिन का अवकाश घोषित कर दिया है.

 बारां  



          कई इलाकों में पानी: बारां में कुनू नदी उफान पर आ गई, जिससे कस्बा नोनेरा गांव पानी से घिर गया। शहर में स्टेशन रोड, अस्पताल रोड, धर्मादा रोड, झालावाड़ रोड, प्रताप चौक पर डेढ़ से ढाई फीट तक दुकानों में पानी घुस गया।

बारां जिला कलेक्टर ने जिले  के सभी स्कूलों में अवकाश के आदेश जारी किए हैं.

झालावाड़ 
             जिले में सर्वाधिक बारिश असनावर में 5 इंच से अधिक हुई। पनवाड़ कस्बा टापू बन चुका है। नदिया व खाळ उफान पर होने से सारे रास्ते बंद हो गए। पनवाड़ में 9 कच्चे मकान ढह गए। 



राजस्थान की भर्तियो एवं शिक्षा जगत से जुड़ी हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े।