राजस्थान राज्य पथ पारवहन निगम ( रोडवेज ) मे 6 हजार 432 अधिकारी - कर्मचारियों की भर्ती जल्द, देखें रिपोर्ट


राजस्थान राज्य पथ पारवहन निगम ( रोडवेज ) मे जल्द ही 6 हजार 432 अधिकारी - कर्मचारियों की भर्ती होगी । इसके लिए रोडवेज प्रशासन ने सरकार को प्रस्ताव भेजा है । वहीं जल्द ही नई बसों की भी खरीद प्रक्रिया शुरू हो गई है । इनमें से करीब 50 बसें रोडवेज के पास बॉडी बनकर आ गई , जिन्हें डिपो को आवंटित किया जा चुका है । जानकारी के अनुसार रोडवेज में कर्मचारियों की कई वर्षों से भर्ती नहीं होने से कार्यालयों में काम नहीं हो पा रहे है । वहीं चालक परिचालकों की भी लंबे समय से कमी है । इस पर सरकार ने रोडवेज में एलडीसी , तकनीकी कर्मचारी , अकाउंट सर्विस , एटीआई सहित अन्य कर्मचारियों की भर्ती करने का निर्णय लिया है । इसको लेकर सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है ।
भर्ती संम्बन्धी रिपोर्ट नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके देखें-                                              clickhere Rajasthan Roadways Bharti 2019 राजस्थान रोडवेज में चालक व परिचालक पदों के लिए भर्ती की जाएगी जिसमें चालक के लिए योग्यता लाइसेंस धारी होना जरूरी है और परिचालक के लिए परिचालक का सर्टिफिकेट होना जरूरी है उम्मीद लगाई जा रही है कि अगले महीने के अंत तक भर्ती शुरू करने को लेकर कोई बड़ा फैसला सामने आ सकता है जो युवाओं के लिए राहत भरा होगा
भर्ती संबधी अन्य रिपोर्ट नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके देखे:                                               clickhere