राजस्थान पंचायतीराज चुनाव 2020:- शेष रही पंचायतों का चुनाव कार्यक्रम घोषित....15 मार्च को होंगे चुनाव

जयपुर
images%2B%252862%2529
राजस्थान चुनाव आयोग ने पंचायतीराज चुनाव 2020 के तहत रही में शेष रही पंचायतो के चुनावों का कार्यक्रम घोषित कर दिया है जिसके तहत शेष रही 1100 के करीब पंचायतो में से 700 पंचायतो का चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है जहाँ 15 मार्च को चुनाव होंगे।
चुनाव आयोग द्वारा जारी प्रेस नोट एवं कलेंडर को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।clickhere
चुनाव आयोग ने दुबारा निकली लॉटरी के बाद यथवत रही सीटों के लिए जिला वार ग्राम पंचायतों की लिस्ट जारी की है जहाँ 15 मार्च को चुनाव होंगे।
15 मार्च को होने वाले चुनावों वाली ग्राम पंचायतों की लिस्ट को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।clickhere
नोट:- इस लिंक पर जाकर आप अपने जिले की समस्त ग्राम पंचायतों की लिस्ट डाउनलोड कर सकते है जहाँ 15 को चुनाव होंगे।
इनके अतिरिक्त शेष रहने वाली पंचायतो के नामंकन रद्द कर दिए गए जहाँ पुनः नामंकन के बाद चुनाव होंगे।
चुनाव निरस्त होने वाली ग्राम पंचायतों की लिस्ट को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।clickhere