राजस्थान कांस्टेबल भर्ती 2020: आयु सीमा छूट को सरकार ने कोर्ट में किया स्पष्ट, कहा इनको देंगे छूट

IMG_20190126_181144

Rajasthan Police Constable Recruitment 2019: राजस्थान सरकार ने हाईकोर्ट में राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती की आयु सीमा घटाने संबंधी फैसले पर स्पष्टीकरण दिया है। कुछ दिनों पहले राजस्थान सरकार ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती की अधिकतम आयु सीमा में छूट दी थी।
पहले जारी नोटिफिकेशन में आयु सीमा की गणना की तिथि 1 जनवरी, 2020 रखी गई थी। लेकिन अब इसे बदलकर 1 जनवरी, 2021 कर दिया गया है। लेकिन कुछ अभ्यर्थियों ने राजस्थान सरकार के इस फैसले को कोर्ट में चुनौती दी थी। अभ्यर्थियों का कहना था कि आयु सीमा में लाभ जनवरी 1997 की बजाय जनवरी 1996 से देना चाहिए था। अभ्यर्थियों ने सरकार के इस फैसले को गफलत भरा बताया है।
सुनवाई के दौरान सरकार की तरफ से कोर्ट में अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह राजीव स्वरूप हाईकार्ट में पेश हुए। कोर्ट में सरकार ने साफ किया कि यह फैसला बिल्कुल सही है। फैसले में सरकार ने एक साल की छूट अधिकतम आयु सीमा में दी है। इसके तहत एक जनवरी 2021 तक 24 साल के हुए अभ्यर्थियों को भर्ती में शामिल होने की छूट दी है।

पहले वाले नोटिफिकेशन में सरकार ने जनवरी 1997 से 2020 तक के अभ्यर्थी, जो 18 से 23 साल के हो रहे थे, उन्हें योग्य माना था।  
फिलहाल कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है।